Dua Dua-E-Masura in Hindi | दुआ ए मासुरा क्या है ? — by Sirfdeen.com
अस्सलामु अलैकुम इस्लाम को चाहने वालों मेरा नाम मोहम्मद अशरफ है मैं सिर्फदीन-डॉट-कॉम (Sirfdeen.com) का राइटर हूँ मैं और मेरी टीम काफी रिसर्च के बाद ही इस वेबसाइट पर दीन की बातें आप लोगों तक पहुंचाते हैं। और आज हम आपकी खिदमत में दुआ ऐ मासुरा का हिंदी, अरबी और अंग्रेजी ट्रांसलेशन लाये हैं। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपका जो सवाल है (Dua e Masura in Hindi) इसका जवाब ब्लिकुल तसल्ली से मिल जायेगा ।
दुआ-ए-मासुरा क्या है ?
दुआ ए मासुरा नमाज़ पूरी होने से ठीक पहले पढ़ी जाती है यानी की जब आप नमाज़ की आखरी रकअत में बैठ जाते हैं तो अत्तहियात के बाद दुरूद इब्राहिम पढ़ते हैं फिर उसके बाद दुआ ऐ मासुरा को पढ़ा जाता है फिर सलाम फेरते हैं। कहते हैं, आप हुज़ूर मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने खुद हजरत रजिअल्लाहो अन्हु को इस दुआ के पढ़ने की ताक़ीद फ़रमाई है। तो चलिए फिर बिना वक़्त जाया करे देखते हैं की Dua E Masura in Hindi में कैसे पढ़ें और याद करें । पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें